पिछले वित्तवर्ष कम रही बैंकों में जमा की वृद्धि दर
नई दिल्ली। वित्तवर्ष 2021-22 में बैंकों की जमा की वृद्धि दर 10 फीसदी रही जो एक साल पहले 11.9 फीसदी थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में चालू, बचत और टर्म डिपॉजिट की वृद्धि दर 10.9, 13.3 और 7.9 फीसदी रही।
कुल जमा में बचत और चालू खाता का हिस्सा 41.7 फीसदी से बढ़कर 44.8 फीसदी पर पहुंच गया। जबकि कम लागत वाली जमा का हिस्सा 55.6 फीसदी से बढ़कर 60.9 फीसदी पर चला गया।
बैंकों की कुल जमा में महाराष्ट्र, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात का हिस्सा 63.3 फीसदी है। बैंकों की महानगरों की शाखाएं कुल जमा में 51.5 फीसदी योगदान करती हैं। एक करोड़ से ज्यादा की जमा का हिस्सा 40 फीसदी है।