रुपया 18 पैसा टूटकर सार्वकालिक निचले स्तर पर, जा सकता है 81 पर 

मुंबई- डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है। बुधवार को यह 18 पैसे कमजोर होकर सार्वकालिक निचले स्तर 79.03 पर पहुंच गया। मामूली कमजोरी के साथ यह 78.86 पर खुलकर 79.05 तक चला गया था। इससे पहले मंगलवार को 48 पैसे कमजोर होकर यह सार्वकालिक निचले स्तर 78.85 पर बंद हुआ था।  

इस महीने डॉलर की तुलना में रुपया 1.97 फीसदी और इस साल अब तक 6.39 फीसदी कमजोर हुआ है। रुपये में कमजोरी की प्रमुख वजह विदेशी निवेशकों की घरेलू बाजार से पूंजी निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी है। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दिलीप परमार ने कहा कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने और डॉलर की उच्च मांग से अप्रैल-जून तिमाही में रुपये पर दबाव बढ़ा है। यह गिरावट आगे भी जारी रह सकती है और रुपया 79.10 के पार जा सकता है। 

रुपये में गिरावट से आयातकों को नुकसान होगा, जबकि निर्यातकों को फायदा होगा। दरअसल, किसी वस्तु का आयात करने पर हमें डॉलर में ज्यादा रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, निर्यात के मामले में डॉलर के हिसाब से कारोबारियों को ज्यादा रुपया मिलेगा। 

विश्लेषकों का कहना है कि आरबीआई को रुपये की गिरावट को रोकने के तरीके को बदलने की जरूरत हो सकती है, क्योंकि उसका अभी तक का तरीका रुपये की गिरावट को केवल तेज कर रहा है। आरबीआई गिरावट को रोकने के लिए डॉलर बेच रहा है। डीबीएस की वरिष्ठ अर्थशास्त्री राधिका राव ने कहा कि परिवपक्वता वाले वायदा अनुबंध इस सप्ताह रुपया पर भारी पड़ सकते हैं। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की निकासी और कच्चे तेल की ज्यादा कीमतें भी रुपये पर असर डाल रही हैं। 

राव ने कहा कि आरबीआई के पास 590 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है। इसलिए वह रुपये की कमजोरी को रोकने में सक्षम है। लेकिन वह इसे आक्रामक तरीके से नहीं कर सकता है क्योंकि उसका भंडार घट सकता है। हालांकि अभी भी भारतीय रुपया अपने समकक्ष एशियाई देशों की मुद्रा की तुलना में बेहतर है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *