एक अक्तूबर से निजी इकाइयों को भी कच्चा तेल बेच सकेंगी उत्पादक कंपनियां
मुंबई। केंद्र ने घरेलू कच्चे तेल क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त कर दिया है। इसके तहत कच्चे तेल का उत्पादन करने वाली कंपनियां अब अपनी मर्जी से खुले बाजार में निजी इकाइयों को भी तेल बेच सकेंगी। नई नीति एक अक्तूबर, 2022 से लागू होगी। फिलहाल तेल उत्पादक कंपनियां सरकार की ओर किए गए आवंटन के तहत ही तेल बेचती हैं।
दरअसल, सरकार ने बुधवार को घरेलू तेल उत्पादक कंपनियों को मार्केटिंग (विपणन) के मामले में पूरी छूट फैसला किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि घरेलू बाजार में उत्पादित कच्चे तेल की बिक्री को नियंत्रण मुक्त करने की मंजूरी दी गई है। इसके तहत एक अक्तूबर से उत्पादन भागीदारी अनुबंध (पीएससी) में कच्चा तेल सरकार या उसकी ओर से नामित इकाइयों या सरकारी कंपनियों को बेचने की शर्त खत्म हो जाएगी।