जेट एयरवेज के शेयरों में फिर आ रहा उछाल, शुरू होने वाली है कंपनी  

मुंबई- सालों बाद प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन एक बार फिर उड़ान की तैयारी में जुटी है। उड़ान से पहले एक बड़ी डील के करीब है। इस डील की खबर जब से बाहर आई है, का स्टॉक रॉकेट की तरह उड़ रहा है। 

शेयर भाव की बात करें तो बीते दो दिनों से अपर सर्किट के दौर से गुजरा है। सोमवार के बाद मंगलवार के कारोबार में भी स्टॉक का भाव 5 फीसदी बढ़कर 110 रुपये के स्तर पर आ गया। बता दें कि मई के आखिरी सप्ताह में शेयर का भाव 137 रुपये के स्तर तक गया था, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। 

जेट एयरवेज और एयरबस के बीच एयरक्राफ्ट के लिए बड़ी डील होने वाली है। यह डील लगभग 5.5 अरब डॉलर की हो सकती है। जेट एयरवेज की तरफ से कहा गया है कि हम एयरक्राफ्ट की डील को लेकर बातचीत के अंतिम चरण में हैं। 

बता दें कि भारी वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज अप्रैल 2019 में आखिरी बार उड़ान भरी थी। इसके बाद कंपनी दिवालिया प्रक्रिया के दौर से गुजरी। हालांकि, मुरारी लाल जालान और कालरॉक कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज की बोली जीती थी। हाल ही जेट एयरवेज ने एक टेस्टिंग फ्लाइट भी की है। ऐसी उम्मीद है कि सितंबर तक एयरलाइन एक बार फिर उड़ान सेवाएं शुरू कर दे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *