जियो के चेयरमैन बने आकाश अंबानी, पारिवारिक झगड़े से बचने की योजना  

मुंबई- आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया गया है। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे हैं। माना जा रहा है कि 65 साल के मुकेश अंबानी अब नई पीढ़ी को कमान सौंपना चाहते है और अपनी उत्तराधिकार योजना के अनुरूप उन्होंने टेलिकॉम बिजनस की कमान आकाश अंबानी को सौंपी है।  

मुकेश अंबानी ने खुद इस कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। जियो के 4जी इकोसिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। जियो 2016 में बाजार में उतरी थी और आज यह देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। अब इसे अगले लेवल पर ले जाने की जिम्मेदारी आकाश अंबानी के कंधों पर है। 

आकाश अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के से हुई। साल 2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा करने के बाद उन्होंने 2013 में अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिजनेस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वह भारत आकर फैमिली बिजनस में शामिल हो गए। 2014 में उन्हें रिलायंस रिटेल और जियो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किया गया। वह जियो इन्फोकॉम में स्ट्रैटजी के हेड थे। 

साल 2015 में उन्होंने अपनी बहन ईशा के साथ मिलकर जियो की 4जी सर्विस की शुरुआत की थी। आकाश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं। 2019 में श्लोका मेहता से शादी की। आकाश 2020 में पिता बने थे। उनके बेटे का नाम पृथ्वी आकाश अंबानी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *