इस शेयर में मिल सकता है 60 फीसदी का मुनाफा, देखिए क्या है भाव 

मुंबई- नायका के शेयर जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं। कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज कंपनी के शेयरों पर बुलिश है। जेफरीज का मानना है कि नायका के शेयरों में 60 फीसदी तक का उछाल आ सकता है।  

नायका के शेयर पिछले साल नवंबर में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे और साल 2022 में कंपनी के शेयरों में अब तक करीब 31 फीसदी की गिरावट आई है। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है। कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 2300 रुपये तक जाने का लक्ष्य है। 

कंपनी के शेयरों के लिए 1650 रुपये का लक्ष्य दिया है। नायका के शेयरों के लिए 2300 रुपये का अगला लक्ष्य है यानी 60 पर्सेंट ऊपर जा सकता है। वहीं, नीचे में यह 900 रुपये तक जा सकता है। जेफरीज का कहना है कि सभी वर्टिकल्स में कंपनी का आउटलुक मजबूत दिख रहा है।  

पिछले 6 महीने में नायका के शेयरों में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी चढ़े हैं। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का लाभ करीब 57 फीसदी घटकर 7.57 करोड़ रुपये रहा था। नए इनवेस्टमेंट्स के कारण कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट आई थी। वहीं, तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से मिलने वाला रेवेन्यू 31 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 973 करोड़ रुपये रहा था, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 740.5 करोड़ रुपये था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *