मेट्रो प्रोजेक्ट से निर्माण क्षेत्र को 80,000 करोड़ का कारोबार
नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से निर्माण क्षेत्र की कंपनियों को अगले पांच साल में 80 हजार करोड़ रुपये का कारोबार मिलेगा। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह जानकारी दी है। इसने कहा कि देश के 15 शहरों में मेट्रो का काम चल रहा है।
यह करीबन 746 किलोमीटर है। जबकि सात और शहरों में 640 किलोमीटर के काम चालू होंगे। यह उस 1,400 किलोमीटर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से अलग है, जो मंजूर हैं या प्रस्तावित चरण में हैं। इनकी कुल लागत 2 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 352 किलोमीटर नए मेट्रो नेटवर्क को मंजूरी मिली है।