एलआईसी के शेयर में आ सकती है तेजी, ब्रोकरेज हाउसों की राय
मुंबई- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी देखने को मिली है। एलआईसी का शेयर बीएसई (BSE) पर एक फीसदी या 6.55 रुपये की तेजी के साथ 661.25 पर बंद हुआ है।
बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अब तक इस शेयर का उच्चतम स्तर 920 रुपये का और न्यूनतम स्तर 650 रुपये का रहा है। इस तरह एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोग इस समय काफी घाटे में चल रहे हैं। एक मजबूत बिजनेस पोर्टफोलियो, ग्रोथ आउटलुक और लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी के बावजूद एलआईसी के शेयर ने अपने निवेशकों को निराश किया है।
पिछले महीने बाजार में लिस्ट होने के बाद से इस शेयर में गिरावट है। हालांकि, इन निवेशकों के लिए अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। जेपी मॉर्गन भारत के इस सबसे बड़े बीमाकर्ता को लेकर काफी बुलिश है।
जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ एलआईसी के शेयर पर कवरेज शुरू की है। इस ब्रोकरेज फर्म ने 12 महीने की अवधि के लिए एलआईसी के शेयर पर 840 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है। इस तरह जेपी मॉर्गन का मानना है कि एलआईसी के शेयर में इसके ताजा न्यूनतम स्तर से 29 फीसदी की संभावित तेजी देखने को मिल सकती है।
हालांकि, यहां बता दें कि यह टार्गेट प्राइस भी इस शेयर के इश्यू प्राइस की तुलना में 12 फीसदी कम है। इस शेयर का इश्यू प्राइस 949 रुपये था। यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से एक तिहाई नीचे आ गया है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि लिस्टिंग के बाद से भारी गिरावट के बाद बाजार इस शेयर का गलत मूल्य निर्धारण कर रहा है यानी इस शेयर को हल्के में लिया जा रहा है। ब्रोकरेज ने कहा, “एलआईसी का शेयर अपने आईपीओ मूल्य से 32 फीसदी नीचे है।