अब अदाणी विल्मर ने तेल किया सस्ता, हर लीटर पर 10 रुपये घटी कीमत
मुंबई- धारा के बाद अब फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेलों की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई है। आपको बता दें कि फॉर्च्यून एफएमसीजी फर्म अडानी विल्मर का ब्रांड है। अडानी विल्मर, गौतम अडानी के समूह की कंपनी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अडानी विल्मर ने फॉर्च्यून रिफाइंड सनफ्लावर तेल के एक लीटर पैक का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 220 रुपये से घटाकर 210 रुपये कर दिया है। इसी तरह फॉर्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) के एक लीटर पैक की एमआरपी 205 रुपये से घटाकर 195 रुपये कर दी गई है। नयी कीमतों वाले पैकेट जल्द ही बाजार में पहुंचेंगे।
कंपनी ने कहा कि तेल की कीमतों में यह कमी केंद्र सरकार द्वारा खाद्य तेलों पर आयात शुल्क कम करने के चलते हुई है। अडानी विल्मर के प्रबंध निदेशक और सीईओ अंगशु मलिक ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को कम लागत का फायदा दे रहे हैं… हमें विश्वास है कि कम कीमतों से मांग को भी बढ़ावा मिलेगा।’’