विदेशी निवेशकों ने इस साल भारतीय बाजार से 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निकाले
मुंबई- साल 2022 में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से जमकर बिकवाली की है, जो अभी भी लगातार जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक रिकॉर्ड शेयर बेचे गए हैं और और दलाल स्ट्रीट से दो लाख करोड़ रुपये बाहर गए हैं। एफपीआई मई माह में ही 45,276 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए, जबकि इस महीने 17 जून तक ही 28,445 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं।
रिपोर्ट में बाजार के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि कैलेंडर ईयर 2022 में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 2,02,244 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है। उन्होंने कहा कि डॉलर की मजबूती और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी एफपीआई की बिकवाली के लिए प्रमुख कारण रहे हैं।
बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों जैसे बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विस सेंट्रल बैंक ने दरें बढ़ाई हैं, इसलिए बढ़ती प्रतिफल के साथ वैश्विक स्तर पर समकालिक दरों में बढ़ोतरी हो रही है। विजयकुमार ने कहा कि पैसा इक्विटी से बॉन्ड में ट्रांसफर हो रहा है। इस दौरान भारत में एफपीआई ने फाइनेंस और आईटी में बिक्री जारी रखी, जहां उनकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है।