स्पाइसजेट 15 प्रतिशत बढ़ाएगी किराया, और भी कंपनियों के बढ़ाने की योजना
मुंबई- बजट कैरियर स्पाइसजेट लिमिटेड ने गुरुवार को किराए में 15% बढ़ोतरी करने की घोषणा की। इसका कारण एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे और रुपए के कमजोर होने को बताया गया है। जून 2021 के बाद से अब तक ATF में 120% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
डॉलर के मुकाबले रुपए भी कमजोर होकर 78 के पार पहुंच चुका है।एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) का भाव बृहस्पतिवार को 19,757.13 रुपये (16.26 फीसदी) बढ़कर 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.2 रुपये प्रति लीटर) पर हो गया है। यह अब तक का सर्वोच्च स्तर है। एटीएफ की कीमतों की समीक्षा हर महीने की पहली और 16 तारीख को की जाती है। एयरलाइंस के कुल खर्च में एटीएफ का योगदान 40 फीसदी का होता है।
सरकारी तेल कंपनियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि 10 बार कीमतें बढ़ाए जाने के बाद इस महीने की शुरुआत में इसमें 1.3 फीसदी की कटौती की गई थी। कंपनियों ने कहा कि ब्रेंड क्रूड का भाव 119.16 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है जो एक दशक का सबसे ऊंचा स्तर है।