भारतीय गेहूं और आटे के निर्यात पर यूएई की 4 महीने तक रोक
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अनाज उत्पादक देश भारत से गेहूं व आटे के निर्यात और फिर से निर्यात पर 4 महीने तक की रोक लगा दी है। इसे 13 मई से लागू माना जाएगा।
हालांकि मंत्रालय ने कहा है कि वे कंपनियां, जो निर्यात करना चाहती हैं वे 13 मई से पहले यूएई में लाए गए गेहूं का निर्यात करने के इसके लिए मंत्रालय के पास आवेदन दे सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गेहूं उत्पादन में कमी और कीमतों के बढऩे की वजह से भारत ने 14 मई से गेहूं के निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी।
हालांकि उसके बाद भी भारत से 4.69 लाख टन के शिपमेंट को मंजूरी दी गई थी। यूएई और भारत ने इसी साल फरवरी में कारोबार और निवेश के मामले में एक करार किया था। इसमें सभी तरह के टैरिफ में कटौती के साथ दोनों देशों के बीच कारोबार को अगले पांच साल में सालाना 100 अरब डॉलर तक ले जाने का उद्देश्य रखा गया था। खाड़ी देशों के आर्थिक मंत्रालय ने इस फैसले के पीछे का कारण वैश्विक व्यापार प्रवाह में रुकावट को दिया है।