बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट, 18 महीने के निचले स्तर पर
मुंबई- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का भाव 18 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को इसमें भारी गिरावट आई और यह 20,289 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। यह दिसंबर, 2020 के बाद का सबसे कम भाव है। शुक्रवार से बुधवार तक इसमें 28 फीसदी की कमी आई है।
इस साल में बिटकॉइन की कीमत आधा घटी है जबकि नवंबर, 2021 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर से इसमें 70 फीसदी की गिरावट आई है। नवंबर में इसका भाव 69 हजार डॉलर के पार था। पिछले हफ्ते क्रिप्टो करेंसी से 10 करोड डॉलर की रकम निकाली गई थी।
दूसरी सबसे बड़ी मुद्रा एथर का भाव इसी दौरान 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। उधर, क्रिप्टो प्लेटफॉर्म कॉइनबेस ने कहा है कि वह मंदी के कारण अपने 18 फीसदी कर्मचारियों को निकाल देगा। इसमें से भारत के 8 फीसदी कर्मचारी होंगे।