बजाज ऑटो के प्रबंधन में फेरबदल, शेखर बजाज ने दिया इस्तीफा
मुंबई- ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो के मैनेजमेंट में बड़ी हलचल हुई है। कंपनी के मुताबिक शेखर बजाज ने स्वास्थ्य कारणों से बजाज ऑटो के गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा 30 जून, 2022 से प्रभावी होगा। इससे पहले बजाज ऑटो ने प्रस्तावित शेयर बायबैक पर फैसला टालने की जानकारी दी। इस खबर के बाद मंगलवार को निवेशक कंपनी के शेयर बेचकर निकलने लगे।
बीएसई पर बजाज ऑटो के शेयर 5.06 फीसदी की गिरावट के साथ 3,684.40 रुपये पर बंद हुए। दिन के दौरान यह 7.13 फीसदी की गिरावट के साथ 3,603.75 रुपये पर आ गया था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर के भाव में 200 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई थी। वहीं, एनएसई पर यह 4.82 फीसदी की गिरावट के साथ 3,693.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैपिटल 1,06,614.38 करोड़ रुपये के करीब है।