इस आईपीओ ने निवेशकों की भरी झोली, 690 गुना का दिया फायदा 

मुंबई- इस साल भले ही आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) तगड़ा रिटर्न नहीं दे पा रहे हों लेकिन 2021 में कई कंपनियों ने लिस्टेड होने के बाद निवेशकों को मालामाल किया। ऐसी ही एक कंपनी ईकेआई एनर्जी है। इस कंपनी ने साल 2021 में आईपीओ लॉन्च होने के बाद 690 गुना रिटर्न दे दिया है। 

मार्च 2021 में ईकेआई एनर्जी का आईपीओ आया था। इस आईपीओ भाव 102 रुपये प्रति शेयर था। 7 अप्रैल 2021 को बीएसई पर 140 प्रति शेयर के भाव लिस्टिंग हुई। जिन्हें आईपीओ अलॉट हुआ उन निवेशकों को लगभग 37 प्रतिशत लिस्टिंग लाभ मिला।  

इसकी शेयर की कीमत आज 7200 प्रति शेयर के स्तर पर है। कहने का मतलब है कि स्टॉक अपनी लिस्टिंग के करीब एक साल में 102 रुपये के इश्यू प्राइस से बढ़कर 7200 रुपये पर आ गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 6900 फीसदी रिटर्न मिला है। 

शेयर रॉकेट की तरह बढ़ा है। जनवरी 2022 में 12,599 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंचने के बाद स्टॉक में बिकवाली का माहौल बना हुआ है। पिछले एक महीने में, इस स्टॉक में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि 2022 में यह 30 प्रतिशत से अधिक गिर गया है। पिछले 6 महीनों में, यह स्टॉक लगभग 5450 रुपये से बढ़कर 7200 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जो 32 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *