रेडमी का यह स्मार्ट फोन 5000 रुपये कम में मिल रहा, जानिए क्या है कीमत
मुंबई- कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे सही समय है। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में 14,999 रुपए वाला रेडमी 10 33% डिस्काउंट के बाद मात्र 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये पहली बार है जब रेडमी 10 पर इतना बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं।
एक्सिस कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक भी मिल सकता है। साथ ही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5% के हिसाब से 3000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पे लेटर से पेमेंट करने पर 100 रुपए की फ्लैट छूट भी मिल रही है। ये कीमत 4GB+64GB वैरिएंट की है। साथ ही इसे एक्सचेंज आफर के साथ भी खरीदा जा सकता है।
एक्सचेंज आफर में खरीदने पर 9,250 रुपए की छूट मिल रही है। अब बात करते हैं इस फोन के फीचर के बारे में। पहले आपको बता दें कि ये फोन फीचर के लिहाज से भी काफी अच्छा साबित होता है। इस फोन में 6.7 इंच की HD+Display का इस्तेमाल किया गया है। इसका कैमरा भी काफी अच्छा है।