तीन एनबीएफसी कंपनियों का आरबीआई ने लाइसेंस रद्द किया
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों सहित तीन एनबीएफसी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (सीओआर) को रद्द कर दिया है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां जिनके रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए हैं, वे आइजोल स्थित नॉर्थ ईस्ट रीजन हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड और गुड़गांव स्थित आर्यार्थ हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड हैं।
इसके अलावा नोएडा स्थित मलिक मोटर फाइनेंस लिमिटेड का भी सीओआर रद्द कर दिया गया है। एक अन्य बयान में, आरबीआई ने बताया कि दो गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) ने अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सरेंडर कर दिया है।
जिन्होंने सरेंडर किया है, उनमें एर्नाकुलम स्थित एम्पावर इंडिया कैपिटल इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता स्थित मंगलमयी गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। आपको बता दें कि मंगलमयी गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को वर्तमान में अभिजीत फेरोटेक लिमिटेड के रूप में जाना जाता है।
बीते मई माह में भी केंद्रीय बैंक ने यूएमबी सिक्योरिटीज लिमिटेड, अनाश्री फिनवेस्ट, चड्ढा फाइनेंस, एलेक्सी ट्रैकॉन और झुरिया फाइनेंशियल सर्विसेज का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द किया था। आरबीआई के मुताबिक, लाइसेंस अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के चलते रद्द किया गया है।