आयकर विभाग की वेबसाइट में फिर दिक्कत, इन्फोसिस को ठीक करने का निर्देश
मुंबई- आयकर विभाग की वेबसाइट में एक बार फिर दिक्कतें आई हैं। मंगलवार को कई शिकायतें मिलने के बाद इन्फोसिस को कहा गया है कि वह इसे जल्द से जल्द ठीक करे। इन्फोसिस को ही इस पूरी वेबसाइट के रखरखाव का काम दिया गया है।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वेबसाइट का सर्च फीचर और दावों के रिफंड वाले सेक्शन कई हफ्तों से काम नहीं कर रहे हैं। 2019 में इस नए पोर्टल का काम इन्फोसिस को दिया गया था और 7 जून, 2021 को इसे बनाकर तैयार किया गया था। उसके बाद से कई बार इसमें दिक्कतें आने की शिकायत ग्राहकों ने की। आयकर विभाग ने सोशल मीडिया में कहा है कि इस समस्या को ठीक किया जा रहा है।
इस घटना के बाद इन्फोसिस ने कहा कि इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाएगा। असेसमेंट साल 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 है। ऐसे में इस तकनीकी दिक्कत से आयकरदाताओं को मुश्किलें आ सकती हैं।