जून महीने में 12 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेंगे बंद
आज 31 मई यानी महीने का आखिरी दिन है और कल से जून का महीना शुरू होने जो रहा है। अगर आपको बैंक से जुड़े किसी काम से निकलना है तो यह खबर आपके लिए है।
दरअसल, अगले महीने में पूरे 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। कई बार हमें बैंक से संबंधित जरूरी काम पड़ता है, लेकिन उस दिन बैंक की छुट्टी रहती है और हमें परेशानी का सामना करना पड़ती है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कैलेंडर में दी गई छुट्टियों पर नजर डालें तो जून महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंक त्योहारों और जयंती के अवसर पर कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार समेत रविवार भी शामिल है।
हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी, यानी आप अपने बैंकिंग से जुड़े कामों को घर बैठे कर पाएंगे। यहां बता दें कि बैंकों की छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग भी हो सकती हैं, क्योंकि वे लिस्ट देशभर के राज्यों में अलग-अलग में मनाए जाने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से तैयार होती है।