राकेश झुनझुनवाला को तीन शेयरों में हुआ इस महीने 1,400 करोड़ रुपये का घाटा
मुंबई- दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को इस महीने शेयर बाजार में जोर का झटका लगा है। दंपती को उनके पोर्टफोलियो में शामिल टॉप तीन शेयरों से इस दौरान 1,400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह स्थिति तब है जब सोमवार को टाइटन के शेयरों में चार फीसदी से अधिक तेजी आई।
31 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला दंपती की इस कंपनी में 5.05 फीसदी हिस्सेदारी थी। सोमवार को टाइटन के शेयरों में 4.60% की तेजी आई और उसका मार्केट कैप 1,98,593 करोड़ रुपये पहुंच गया। टाइटन में झुनझुनवाला के निवेश की कीमत 10,028.96 करोड़ रुपये रह गई जो एक महीने पहले 11,025 करोड़ रुपये थी। इस तरह इसमें 996 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
इसी तरह स्टार हेल्थ एंड अलायड के शेयर में सोमवार को 1.5 फीसदी तक की तेजी आई। झुनझुनवाला दंपती की इस कंपनी में 17.51 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी में उनकी होल्डिंग 381 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,786.62 करोड़ रुपये रह गई जो 29 अप्रैल को 7,167.54 करोड़ रुपये थी।
रेखा झुनझुनवाला की मेट्रो ब्रांड्स में 14.43 फीसदी हिस्सेदारी है। इस फुटवियर रिटेल चेन में उनकी हिस्सेदारी की कीमत 2,191.64 करोड़ रुपये रह गई जो 31 मार्च को 2238.26 करोड़ रुपये थी। इस तरह इसमें 47 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। सोमवार को कंपनी के शेयरों में 6.55 फीसदी तेजी आई।