महिंद्रा एंड महिंद्रा को चौथी तिमाही में 1,167 करोड़ का हुआ फायदा
मुंबई- देश की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का मुनाफा 17% बढ़कर 1,167 करोड़ रुपए रहा है। ये पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 998 करोड़ रुपए था।
जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का राजस्व 28% बढ़कर 17,124 करोड़ रुपए, रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,356 करोड़ रुपए था। कंपनी के नतीजे जारी करते हुए कहा है कि चौथी तिमाही में कंपनी की तिमाही UV वॉल्यूम में सालाना आधार पर 42% की ग्रोथ के साथ अब तक की सबसे तेज तिमाही बढ़त देखने को मिली है। कंपनी के बोर्ड ने 11.55 रुपए प्रति शेयर लाभांश का भी ऐलान किया है।