डीपी सिंह बने एसबीआई म्यूचुअल फंड के उप एमडी और सीबीओ
मुंबई- एसबीआई म्यूचुअल फँड के कार्यकारी निदेशक रहे डीपी सिंह को उप प्रबंध निदेशक (डेप्यूटी एमडी) और मुख्य बिजनेस अधिकारी बनाया गया है। कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है।
कंपनी ने बताया कि डीपी सिंह ने तुरंत नई भूमिका को स्वीकार कर लिया है और जिम्मेदारी संभाल ली है। डीपी सिंह को फंड इंडस्ट्री में 30 सालों का लंबा अनुभव है। वे बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं में भी काम कर चुके हैँ। एसबीआई म्यूचुअल में वे 1998 से हैं।
डीएमडी से पहले डीपी सभी कारोबार वर्टिकल को देख रहे थे। पिछले कुछ सालों से वे तमाम फंक्शन में काम कर रहे थे। डीपी सिंह को फंड इंडस्ट्री में एक अच्छे अधिकारी के तौर पर जाना जाता है और एसबीआई म्यूचुअल फँड को यहां तक लाने में उनकी अहम भूमिका रही है। एसबीआई म्यूचुअल फंड देश में सबसे बड़ा फंड हाउस है और इसका असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 6.47 लाख करोड़ रुपये 31 मार्च तक रहा है।