सभी म्यूचु्अल फंड कर्मचारियों को 10 जून से जाना होगा आफिस, एंफी की सिफारिश
मुंबई- म्यूचुअल फंड संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फँड्स इन इंडिया (एम्फी) ने सभी फंड हाउसों से कहा है कि वे 10 जून से सभी कर्मचारियों को आफिस बुलाना शुरू करें। क्योंकि कोरोना की लहर अब धीरे धीरे खत्म हो रही है।
एंफी ने हालिया एडवाइजरी जारी की है और इसमें कहा है कि जो लोग अब तक घर से काम कर रहे थे, अब वे आफिस आ सकते हैं। यह एडवाइजरी उस घटना के बाद आई है, जिसमें एक्सिस फंड में हाल में फ्रंट रनिंग का मामला सामने आया है। इसमें वीरेश और दीपक को फंड हाउस ने निकाल दिया है।
इस मामले में फंड हाउस की जमकर किरकिरी हो रही है। सेबी भी इसकी जांच कर रहा है। अभी तक कोरोना की वजह से ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे थे। ऐसे में उन पर नजर रख पाना म्यूचुअल फँड हाउसों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था।