37 रुपये का यह शेयर बन गया 2279 रुपये का, 6,000 पर्सेंट का फायदा
मुंबई- अडानी ग्रुप के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर उनमें से एक हैं। अडानी ग्रीन के शेयर पिछले तीन साल में 37.40 रुपये से बढ़कर 2279 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 6,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
अडानी ग्रुप का यह शेयर पिछले एक महीने से बिकवाली के दबाव में है। पिछले एक महीने में, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत गिरकर ₹2279 के स्तर पर आ गई है। इस अवधि में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, स्टॉक ने साल-दर-साल या 2022 में भारी रिटर्न दिया है।
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत ₹1347 के स्तर से बढ़कर ₹2279 के स्तर पर पहुंच गई है, जो 2022 में लगभग 70 प्रतिशत चढ़ गई है। पिछले छह महीनों में भी यह करीब 70 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में अडानी के इस शेयर ने अपने निवेशकों को 75 फीसदी रिटर्न दिया है।
17 मई 2019 को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत एनएसई पर 37.40 रुपये पर बंद हुई थी। अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत अब ₹2279 पर आ गई है। यानी इस दौरान करीब 3 साल में अडानी के इस शेयर ने 61 गुना ज्यााद रिटर्न दिया है। एक निवेशक ने एक महीने पहले इस अडानी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो इस अवधि में ₹1 लाख ₹80,000 में बदल जाता, जबकि यह इस साल में ₹1.70 लाख हो जाता।
इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले अडानी ग्रुप के इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो यह आज ₹1.75 लाख हो जाता। वहीं, अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले ₹37.40 के हिसाब से 1 लाख का निवेश किया होता और इस अवधि तक अपने निवेश को बनाए रखता तो यह ₹1 लाख आज ₹61 लाख हो गया होता।