सेंसेक्स में तीन माह की बड़ी तेजी, 5.72 लाख करोड़ बढ़ी पूंजी  

मुंबई। एक दिन पहले आई दो महीने की बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स शुक्रवार को 1,500 अंक से ज्यादा उछलकर तीन महीने के शीर्ष पर पहुंच गया। निफ्टी भी 16,000 के पार पहुंचकर बंद हुआ।  

वैश्विक बाजारों में तेजी और निवेशकों की भारी लिवाली से घरेलू बाजार को समर्थन मिला। इससे सेंसेक्स 1,534.16 अंक या 2.91 फीसदी चढ़कर 54,326.39 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स में तीन महीने की सबसे बड़ी एक दिवसीय उछाल है। निफ्टी भी 456.75 अंक या 2.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,266.15 पर बंद हुआ।  

बाजार में तेजी से सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 5.72 लाख करोड़ बढ़कर 254.78 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। डॉ. रेड्डी के शेयरों में सबसे ज्यादा 8.10 फीसदी की तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 5.77 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। उन्होंने बृहस्पतिवार को 4,899.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

बाजार में तेजी से सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। बीएसई स्मॉलकैप 2.13 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप में भी 1.98 फीसदी तेजी रही। बीएसई के सभी सूचकांकों में तेजी रही। रियल्टी सूचकांक में सर्वाधिक 4.22 फीसदी की बढ़त रही। 

उधर, दिल्ली सराफा बाजार में सोना शुक्रवार को 231 रुपये महंगा होकर 50,608 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट से घरेलू बाजार में सोने को समर्थन मिला।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *