एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक और फंड प्रबंधक को निकाला
नई दिल्ली। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक और फंड प्रबंधक दीपक अग्रवाल को निकाल दिया है। इससे पहले इसने विरेश जोशी को निकाला था। शुक्रवार को कंपनी ने कहा कि दीपक के खिलाफ भी फ्रंट रनिंग की जांच चल रही थी। इसमें उनके दोषी पाए जाने पर यह फैसला लिया गया है। फ्रंट रनिंग का मामला आंतरिक जानकारी के आधार पर शेयरों में खरीदी बिक्री करने से है।
देश की सातवीं सबसे बड़ी फंड कंपनी एक्सिस म्यूचुअल फंड ने दो फंड मैनेजरों के खिलाफ जांच शुरू की थी। इन पर आरोप था कि ये आंतरिक जानकारी के आधार पर शेयरों की खरीदी बिक्री करते थे। फरवरी, 2022 में इनकी जांच शुरू हुई थी। दीपक अग्रवाल एक्सिस एएमसी में काफी समय से थे। एक्सिस म्यूचुअल फँड को एक्सिस बैंक ने प्रमोट किया है। एक्सिस म्यूचुअल फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम 2.59 लाख करोड़ रुपये है।