अब मिनटों में वाट्सऐप के जरिए एचडीएफसी लि देगी होम लोन
मुंबई- होम लोन कंपनी एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। इसके तहत मात्र दो मिनट में ग्राहकों को होम लोन की सैद्धांतिक मंजूरी मिलेगी। इसके लिए ‘स्पॉट ऑफर ऑन व्हॉट्सएप’ की शुरुआत की गई है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि इसके माध्यम से ग्राहकों को आवास ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी तुरंत मिल जाएगी।
बयान में कहा गया है कि सेवा का लाभ लेने के लिए उपयोगकर्ताओं को केवल एचडीएफसी के व्हॉट्सएप नंबर (+91 9867000000) पर बातचीत कर क्लिक के माध्यम से कुछ बुनियादी जानकारी प्रदान करनी होगी। ग्राहक द्वारा दर्ज कराई गई जानकारी के आधार पर तत्काल प्रभाव से एक अनंतिम आवास ऋण प्रस्ताव पत्र
इसमें कहा गया है कि यह सुविधा सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी। आवास ऋण मंजूरी पत्र के लिए कोई ‘प्रतीक्षा अवधि’ नहीं होगी। यह सुविधा केवल वेतनभोगी भारतीय निवासियों के लिए है। तो अगर आप भी इस कैटेगरी में आते हैं और होम लोन की प्लानिंग कर रहे हैं तो एचडीएफसी की ये सुविधा आपके बड़े काम की साबित हो सकती है।