अप्रैल में निर्यात 30 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटे में भी इजाफा
मुंबई- पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों और रसायनों के दमदार प्रदर्शन के बल पर देश का निर्यात अप्रैल में 30.7 फीसदी बढ़कर 40.19 अरब डॉलर पहुंच गया। इस दौरान आयात भी मासिक आधार पर 30.97 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 60.3 अरब डॉलर पहुंच गया।
वाणिज्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, आयात में वृद्धि से व्यापार घाटा भी बढ़कर 20.11 अरब डॉलर पहुंच गया। पिछले साल अप्रैल में व्यापार घाटा 15.29 अरब डॉलर रहा था। मंत्रालय ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान निर्यात के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस साल अप्रैल में वस्तुओं का निर्यात बढ़कर 40 अरब डॉलर की नई ऊचाई पर पहुंच गया।
इस साल अप्रैल में इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात बढ़कर 9.2 अरब डॉलर पहुंच गया, जो पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 15.38 फीसदी ज्यादा है। पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 113.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7.73 अरब डॉलर पहुंच गया।
आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 20.2 अरब डॉलर का पेट्रोलियम एवं कच्चा तेल आयात किया गया, जो पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 87.54 फीसदी ज्यादा है। कोयला और कोक का आयात भी अप्रैल, 2021 के 2 अरब डॉलर से बढ़कर 4.93 अरब डॉलर पहुंच गया। हालांकि, सोना का आयात 72 फीसदी घटकर 1.72 अरब डॉलर रह गया। पिछले साल अप्रैल में 6.23 अरब डॉलर का सोना खरीदा गया था।