अप्रैल में जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम 84 फीसदी बढ़ा  

मुंबई। अप्रैल में जीवन बीमा कंपनियों का बिजनेस प्रीमियम 84 फीसदी बढ़कर 17,940 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी अवधि में 24 जीवन बीमा कंपनियों ने कुल 9,739 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम हासिल किया था। इसमें एलआईसी का प्रीमियम 11,716 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 4,856 करोड़ रुपये था। बीमा नियामक आईआरडीएआई ने यह जानकारी दी है। 

एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 65.31 फीसदी है जबकि बाकी 23 कंपनियों की हिस्सेदारी 34.69 फीसदी है। निजी कंपनियों के प्रीमियम में 27 फीसदी की बढ़त इसी दौरान दिखी है। इनका कुल प्रीमियम 6,223 करोड़ रुपये रहा जो कि एक साल पहले 4,882 करोड़ रुपये था। निजी कंपनियों में स्टार यूनियन दाइची लाइफ, टाटा एआईए ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की है। इसी दौरान कुल 13.21 लाख पॉलिसियों की बिक्री हुई। इसमें से 9.13 लाख पॉलिसी एलआईसी ने बेची। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *