एचडीएफसी बैंक, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्ज महंगे
मुंबई। आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद लगातार बैंक भी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। सोमवार को एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की। यह नई दर 7 मई से लागू हो गई है। नई दर 7.50 फीसदी होगी।
इसी तरह से कैनरा बैंक ने भी अपनी दरों में इजाफा कर दिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट् ने भी सोमवार को एमसीएलआर में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की। इससे इसकी नई दर 7.40 फीसदी हो गई है। इनके अलावा करूर वैश्य बैंक का भी कर्ज महंगा हो गया है। इसने ईबीआरआर में 25 फीसदी का इजाफा किया है। इससे तीनों बैंकों के कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन के साथ सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।
गौरतलब है कि आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से बैंकों ने दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है। इससे पहले एसबीआई, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि ने भी दरों में इजाफा किया है। हालांकि एफडी की दरों में अभी तक काफी कम बैंकों ने ग्राहकों को फायदा दिया है।