चार बैंकों के कर्ज हुए महंगे, कोटक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज
मुंबई। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है। सभी ने 40-40 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी दरों में की है। इससे रिटेल लोन लेने वालों की किस्त पर असर होगा जिसमें होम लोन, कार लोन और अन्य कर्ज शामिल हैं। रिजर्व बैंक ने बुधवार को ही रेपो रेट में 0.4 फीसदी का इजाफा किया था, जिसका असर बृहस्पतिवार को दिखा। आने वाले समय में कई और बैंक भी अपनी ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। हालांकि कुछ बैंकों ने पिछले महीने ही ब्याज बढ़ा दिया था।
अप्रैल और मई में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार, होम और कुछ अन्य कर्ज को 25 बीपीएस सस्ता कर दिया था। पर अब इन्हें वापस ले लिया गया है। इसने रेपो से जु़ड़े कर्ज दर (बीआरएलएलआर) को होम लोन के लिए 6.9 से 8.25 फीसदी कर दिया है। कार लोन 7.4 से 10.65 फीसदी हो जाएगा।
इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक ने भी एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को 40 बीपीएस बढ़ाया है, जिससे इसकी नई दर 8.1 फीसदी हो जाएगी। इसका मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फ ंड्स लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) अभी भी पुराना ही है। यह 7 से 7.25 फीसदी के बीच है।
इसी तरह सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी कर्ज महंगा कर दिया है। दोनों ने 40-40 बीपीएस या 0.4-0.4 फीसदी महंगा किया है। इससे आने वाले दिनों में आपकी किस्त के लिए ज्यादा पैसा चुकाना होगा।
उधर, कोटक बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इसने 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 0.35 फीसदी का इजाफा किया है। बढ़ी हुई दरें 6 मई से लागू होंगी। 390 दिनों वाले जमा पर 0.30 फीसदी अधिक यानी 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 23 महीने वाले एफडी पर 5.60 फीसदी और इससे ज्यादा अवधि वाली एफडी पर 6.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा। आरबीआई के फैसले के बाद एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने वाला यह पहला बैंक है।