कोटक महिंद्रा का फायदा 65 फीसदी बढ़ा
मुंबई। जनवरी-मार्च तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का फायदा 65 फीसदी बढ़कर 2,767 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,682 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि इसकी कुल आय 8,892 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 7,953 करोड़ रुपये थी। पूरे साल के दौरान इसका फायदा 23 फीसदी बढ़कर 8,572 करोड़ रुपये रहा। इसका सकल एनपीए इस दौरान 2.34 फीसदी रहा।