बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन पर ब्याज घटाया, अब 7 पर्सेंट पर कर्ज
मुंबई- बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया। बैंक की ओर से एलान किया गया कि होम और कार लोन लेने वालों के लिए वार्षिक आधार पर ब्याज दर को क्रमश: 6.50 फीसदी और सात फीसदी कर दिया गया है। यानी अब होम-कार लोन पर कम ब्याज देना होगा।
बैंक ने ब्याज दरों में कमी करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा सीमित समय के लिए है और 30 जून 2022 तक लागू रहेगी। इस संबंध में जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को सीमित अवधि के लिए कार लोन पर ब्याज दरों को घटाकर 7.25 प्रतिशत से 7 प्रतिशत कर दिया है।
नई कार की खरीद के लिए रियायती प्रोसेसिंग चार्ज के साथ सात प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली नई दर लागू होगी। एक बयान में, बैंक ने आगे कहा कि उसने 30 जून, 2022 तक सीमित अवधि के लिए प्रोसेसिंग शुल्क को भी घटाकर 1,500 रुपये (प्लस जीएसटी) कर दिया गया है