अडाणी विल्मर का फायदा 25 फीसदी घटा, 234 करोड़ रुपये रहा  

मुंबई- अडाणी विल्मर ने 31 मार्च को खत्म तिमाही के नतीजे घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25.62% कम होकर 234.29 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 315 करोड़ रुपए था। परिचालन रेवेन्यू 40.18% बढ़कर 14,960.37 करोड़ रुपए हो गए। एक साल पहले की तिमाही में यह 10,672.34 करोड़ रुपए था। 

अडाणी विल्मर का शेयर फरवरी 2022 में लिस्ट हुआ था। कंपनी के शेयरों में हाल के महीनों में कई गुना तेजी आई है क्योंकि निवेशकों का मानना ​​है कि खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी को फायदा होगा। हालांकि, कंपनी के रिजल्ट कुछ लोगों के लिए निराशाजनक हो सकते हैं।  

कंपनी के शेयर ने लिस्ट होने के बाद से करीब 180% का रिटर्न दिया है। सोमवार के ये 3.70% गिरकर 751.50 पर बंद हुए। कंपनी ने ये भी बताया कि रूस-यूक्रेन जंग के कारण सनफ्लावर ऑयल की खपत में 50% की कमी आई है। भारत ने अब अर्जेंटीना, रूस और तुर्की जैसे देशों से सनफ्लावर ऑयल का आयात करना शुरू किया है। 

अडाणी विल्मर के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अंगशु मलिक ने कहा, ‘फूड और FMCG सेगमेंट ने दो अंकों में ग्रोथ दर्ज की। हमने एडिबल ऑयल और फूड कैटेगरीज में अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार करना जारी रखा है। हम अपने ब्रांड, डिस्ट्रीब्यूशन, सोर्सिंग और मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज में निवेश करना जारी रखेंगे। आगे हम फूड स्पेस में इनऑर्गेनिक ग्रोथ और स्टैटजिक इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा फोकस करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *