कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102 रुपये बढ़ी
मुंबई- महीने के पहले दिन यानी 1 मई को 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 102 रुपए महंगी हो गई है। दिल्ली में अब नए सिलेंडर की कीमत 2355 रुपए होगी। हालांकि, घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम में 1 अप्रैल को 250 रुपए का इजाफा किया गया था।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के अनुसार 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर आज राजधानी दिल्ली खरीदने पर आपको 2355.50 रुपए देने होंगे। 30 अप्रैल तक इसकी कीमत 2253 रुपए थी। मुंबई में 2205 रुपए की जगह आज से 2307 रुपए देने होंगे। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 2406 रुपए से बढ़कर अब 2508 रुपए हो गई है।
एक मई से जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा हुआ हे। दिल्ली में एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत 116851.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता में इसके दाम 121430.48 हो गया। मुंबई की बात करें तो यहां पर 115617.24 रुपए और चेन्नई में 120728.03 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है।