बैंक ऑफ महाराष्ट्र को मार्च तिमाही में 335 करोड़ का मुनाफा
मुंबई- वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। बैंक का मुनाफा दोगुना होकर 355 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 165.23 करोड़ रुपये था।
बैंक के शेयर भाव में तेजी आई है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर का भाव करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 18.15 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल आय घटकर 3,948.48 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,334.98 करोड़ रुपये थी।
बैंक की कुल आय बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 15,672.17 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14,497.56 करोड़ रुपये थी। फंसे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बैंक का डूबे हुए कर्ज के लिए प्रावधान वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में घटकर 365.38 करोड़ रुपये रह गया। यह वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 1,341.26 करोड़ रुपये था।