एचडीएफसी लाइफ का प्रीमियम 19 फीसदी बढ़कर 45,963 करोड़ रुपये
मुंबई – एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच कुल प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि के 38,583 करोड़ रुपये के मुकाबले 19% बढ़कर 45,963 करोड़ रुपये पहुंच गया।
वहीं अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के लिए एचडीएफसी लाइफ का नया बिजनेस प्रीमियम 20% उछलकर 24,155 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि (अप्रैल 2022- मार्च 2021) में 20,017 करोड़ रुपये था। 31 मार्च, 2022 को समाप्त 12 महीने की अवधि के दौरान रिन्यूअल प्रीमियम 18% उछलकर 21,808 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले साल के 31 मार्च, 2021 को समाप्त इसी अवधि के लिए 18,477 करोड़ रुपये था।
दावों के मोर्चे पर, एचडीएफसी लाइफ ने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के दौरान 3.9 लाख दावों को स्वीकार किया है। 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 के लिए सकल और शुद्ध दावे क्रमशः 5,804 करोड़ रुपये और 4,328 करोड़ रुपये थे।
एचडीएफसी लाइफ ने 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 के दौरान 54 मिलियन लोगों के जीवन को कवर किया, जो 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक इसमें 36% की वृद्धि दर्शाता है।इस अवसर पर एचडीएफसी लाइफ की एमडी और सीईओ विभा पाडलकर ने कहा, “हमने लगातार चौतरफा प्रदर्शन देना जारी रखा है और उद्योग में शीर्ष तीन जीवन बीमा कंपनियों में अपना स्थान बनाए हुए हैं।