एसीसी और अंबूजा सीमेंट को खरीदेंगे अदाणी, 10 अरब डॉलर में होगा सौदा
नई दिल्ली- एशिया के सबसे रईस कारोबारी गौतम अदाणी जल्द ही सीमेंट कारोबार में उतर सकते हैं। उनका समूह होल्सिम की भारत में दो कंपनियों अंबुजा और एसीसी को खरीदने की योजना बना रहा है। यह सौदा 10 अरब डॉलर में हो सकता है। इसके लिए जेएसडब्ल्यू भी दौड़ में थी, पर अब वह हट गई है।
होल्सिम की इन कंपनियों को खरीदने से सालाना 6.6 करोड़ टन की संयुक्त क्षमता के साथ दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। फिलहाल बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सबसे बड़ी कंपनी है जिसकी सालाना क्षमता 117 मिलियन टन की है। स्विटजरलैंड की होल्सिम ने 17 साल पहले भारत में कदम रखा था। अंबुजा में मालिकों की हिस्सेदारी 63.1 फीसदी है और दोनों कंपनियों को होल्सिम 2018 से एक में मिलाने की कोशिश कर रही है। इस समूह की 70 देशों में मौजूदगी है।