आईसीआईसीआई बैंक की विशाखा मुले आदित्य बिरला कैपिटल की सीईओ होंगी
मुंबई- निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक की कार्यकारी निदेशक विशाखा मुले आदित्य बिरला कैपिटल की सीईओ बनेंगी। एक जून से वे बिरला समूह में जाएंगी। 30 सालों का बैंकिंग सेक्टर में उनको अनुभव है। आदित्य बिरला समूह ने यह जानकारी दी है। आपको बताते चलें कि, आदित्य बिड़ला की विश्व स्तर पर बड़ी कंपनियों में से एक है।
आदित्य बिरला समूह में वे अजय का जगह लेंगी। कंपनी के बोर्ड ने विशाखा की नियुक्ति को शनिवार को मंजूरी दे दी। मुले चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्हें होलसेल बैंकिंग में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खासा अनुभव है। इसके अलावा वे बैंक में प्रोपराइटरी ट्रेडिंग, मार्केट्स और ट्रांजेक्शन बैंकिंग भी देखती थीं।