ICICI बैंक को चौथी तिमाही में 7,018 करोड़ रुपये का फायदा
मुंबई- ICICI बैंक का फायदा 2021-2022 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2022) के सालाना आधार पर 59.4% बढ़कर 7,018.7 करोड़ रुपए रहा। ICICI बैंक की शुद्ध ब्याज आय मार्च 2022 तिमाही में 20.8% बढ़कर 12,605 करोड़ रुपए रही। ICICI बैंक के नतीजे मार्केट एनालिस्ट्स की उम्मीद से बेहतर रहेगी। ICICI बैंक के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। बैंक की एसेट क्वालिटी में भी मजबूती दर्ज हुई है।
ICICI बैंक ने बताया कि प्रोविजनिंग पर कम खर्च होने के कारण आमदनी बढ़ी है। मार्च 2022 तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 63% गिरकर 1069 करोड़ रुपए रही। ICICI बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 17% बढ़ी है। ICICI बैंक के नॉन-इंटरेस्ट सेगमेंट में भी सालाना आधार पर 11% ग्रोथ के साथ 4,608 करोड़ रुपए रही।
इसके साथ ही मार्च तिमाही में बैंक को फीस से होने वाली आमदनी 14% बढ़कर 4,366 करोड़ रुपए रही। मार्च 2022 तिमाही में बैंक को 129 करोड़ रुपए का ट्रेजरी गेन हुआ है। कुल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 14% बढ़कर 10,64,572 करोड़ रुपए रहा। टर्म डिपॉजिट्स 9% बढ़कर 5.46 लाख करोड़ रुपए रहा।