अटल पेंशन योजना में एक हजार रुपये पेंशन वाले 80 फीसदी ग्राहक
मुंबई। अटल पेंशन योजना में छोटी रकम वाली पेंशन के प्रति लोगों काआकर्षण बढ़ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, इसके 4 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों में से करीबन 80 फीसदी लोग ऐसे हैं जो एक हजार रुपये वाली पेंशन को चुनते हैं।
पीएफआरडीए ने कहा कि कुल सदस्यों में से करीबन 13 फीसदी ने 5 हजाररुपये के पेंशन प्लान को चुना है। इसी तरह से इस योजना में 44 फीसदी सदस्यमहिला हैं और 56 फीसदी पुरुष हैं। इसमें से 45 फीसदी ग्राहक 18 से 25 सालकी उम्र के हैं। 2021-22 के दौरान इस योजना के तहत 13 कार्यक्रम किए गए थे और बाकी कार्यक्रम 2022-23 में किए जाएंगे। यह योजना देश में असंगठित क्षेत्रों की सबसे बड़ी योजना है।
2021-22 के अंत तक अटल पेंशन योजना में कुल ग्राहकों की संख्या 4 करोड़ केपार पहुंच गई है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए)ने बताया कि इस योजना में 2020-21 के दौरान 99 लाख से ज्यादा खाते खोले गए। इस योजना में करीबन 71 फीसदी एनरोलमेट सरकारी बैंकों द्वारा किया गया है। 19 फीसदी एनरोलमेंट क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, 6 फीसदी निजी बैंकों और 3 फीसदी एनरोलमेंट स्माल फाइनेंस बैंक द्वारा किया गया है। सरकारी बैंकों मेंएसबीआई, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपना सालाना लक्ष्य इस योजना का हासिल कर लिया है।