मई में 11 दिन तक बंद रहेंगे देश में बैंक, जानिए कौन से दिन बंद रहेंगे  

मुंबई- यह महीना समाप्त होने में महज दस ही दिन बचे हैं. ऐसे में अगले महीने मई 2022 में अपने बैंकों से जुड़े कामकाज को लेकर अभी शेड्यूल तय कर लें। अगले महीने के दो बार ऐसा होगा जब लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे जबकि पूरे महीने में 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो इसे ध्यान में रखकर अपने काम-काज सही समय पर निपटा लें। 

यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक 11 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं। इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। 

नीचे अगले महीने मई 2022 में बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे। इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए. 

मई 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची 

  • 1 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 
  • 2 मई: रमजान-ईद (ईद-उल-फितर)- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद 
  • 3 मई: भगवान श्री परशुराम जयंती/ रमजान-ईद (ईद-उल-फितर)/बासवा जयंती/अक्षय तृतीया- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़ शेष स्थानों में बैंक बंद 
  • 8 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 
  • 9 मई: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती- कोलकाता में बैंक बंद 
  • 14 मई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) 
  • 15 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 
  • 16 मई: बुद्ध पूर्णिमा- अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद 
  • 22 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 
  • 28 मई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार) 
  • 29 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *