इन शेयरों में मिल सकता है बेहतर रिटर्न, देखिए कौन से हैं स्टॉक
मुंबई- शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है। आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में भी कमजोरी नजर आ रही है। आगे शॉर्ट टर्म में बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच बने रहने की आशंका है। हालांकि इस बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है।
अब टेक्निकल चार्ट पर इनमें तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है। अगर आप शॉर्ट टर्म में ऐसे कुछ शेयरों की तलाश में हैं जो बेहतर रिटर्न दे सकें तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है, जिनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, सेल और अन्य हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर का भाव अभी 239 रुपये है और यह यहां से 8 से 15 पर्सेंट का फायदा दे सकता है। शेयर ने 52 हफ्तों का नया हाई बनाया है, जिससे इसमें तेजी के संकेत मिल रहे हैं। एसबीआई लाइफ का शेयर अभी 1,157 रुपये पर है और यह 7 से 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। शेयर जल्द ही 1230-1255 का लेवल दिखा सकता है। इसी तरह से सरकारी कंपनी सेल का शेयर अभी 111 रुपये पर है। इसमें 10-15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।