पेटीएम के सीईओ ने कहा, कंपनी आ सकती है मुनाफे में, शेयर बढ़ा
मुंबई- पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा के आश्वासन के बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में 5% की तेजी देखने को मिली। ये 30.95 रुपए बढ़कर 640 पर बंद हुआ। लेकिन, बाजार के जानकार अभी भी निवेशकों को इस स्टॉक से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। पेटीएम का IPO प्राइस 2150 रुपए प्रति शेयर था। यानी ये अभी भी इस भाव से करीब 70% नीचे कारोबार कर रहा है।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘कुछ निवेशकों को पेटीएम का स्टॉक ब्रांड वैल्यू के कारण मौजूदा स्तरों पर आकर्षक लग रहा हैं, लेकिन कंपनी की के फायदे का समय में अभी भी अनिश्चितता है। हम इस काउंटर में थोड़ी बहुत रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं। आने वाले दिनों में ये स्टॉक 770-870 रुपए तक जा सकता है। हालांकि, निवेशकों को इस शेयर से बचना चाहिए।
शर्मा ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी टीम कंपनी को फायदे वाली बनाएगी और शेयरहोल्डर्स के लिए लंबे समय में संपत्ति बनाएगी। विजय शेखर शर्मा का मानना है कि कंपनी ग्रोथ प्लांस से समझौता किए बिना अगली 6 तिमाहियों फायदा कमाने लगेगी।