सेंसेक्स 1200 पाइंट ऊपर, निवेशकों ने कमाए 5 मिनट में 5 लाख करोड़
मुंबई- शेयर बाजार की शुरुआत आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को धमाकेदार रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह सवा नौ बजे 548 अंकों की उछाल के साथ 59824 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज कारोबार की बंपर शुरुआत हरे निशान के साथ की। प्रीओपनिंग में सेसेक्स 60000 के स्तर को पार गया था।
बाद में सेंसेक्स 1200 पाइंट ऊपर चला गया। इसका मार्केट कैप 271 लाख करोड़ रुपए रहा जो शुक्रवार को 267 लाख करोड़ रुपए था। आज एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयर 15 पर्सेंट तक तेजी में हैं।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 790.61 अंकों के फायदे के साथ 60,067.30 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 17830 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में शामिल एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, अडानी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व में जोरदार तेजी दिख रही है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, ओएनजीसी, कोटक बैंक, श्रीसीमेंट टॉप लूजर में हैं।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,61,767.61 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच सप्ताह के दौरान सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,914.49 अंक या 3.33 प्रतिशत चढ़ गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 41,469.24 करोड़ रुपये बढ़कर 8,35,324.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 39,073.7 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 17,95,709.10 करोड़ रुपये रहा।