जियो 259 रुपए में देगा महीने भर का प्लान, जानिए क्या है प्लान
मुंबई- रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 259 रुपए के इस प्लान का नाम ‘कैलेंडर मंथ वैलिडिटी’ प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की रहेगी।
इस प्लान में आपको हर दिन 1.5GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रति दिन 100 SMS और Jio ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यह प्लान हर महीने अपने आप रिन्यू हो जाएगा। अगर आप आज 28 मार्च को यह प्लान खरीदते हैं, तो यह हर महीने की 28 तारीख को रिन्यू हो जाएगा।
यानी ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से आजादी मिलेगी। इस प्लान के तहत, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा।
जियो अपने ग्राहकों को अभी फ्रीडम प्लान के तहत 30 दिन की वैलिडिटी वाला ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा, यह प्लान हर दिन 100 SMS भी दे रहा है।