रिलायंस के शेयर्स में एक महीने में 14 पर्सेंट की तेजी, जा सकता है 3 हजार रुपए पर
मुंबई- मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इस साल मोमेंटम बना हुआ हैष शेयर बीते 1 महीने के दौरान 14 फीसदी मजबूत हो चुका है और अपने रिकॉर्ड हाई 2751 रुपये की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार को शेयर में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है विश्लेषकों का कहना है कि पेटकेम बिजनेस में मजबूती के चलते कंपनी के साथ सेंटीमेंट बेहतर बने हुए हैं।
सिंगापुर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) आल टाइम हाई पर है. जिसके चलते कंपनी के पेटकेम बिजनेस में मजबूती आई है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर आने वाले दिनों में नया रिकॉर्ड हाई बना सकता है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीना ने कहा कि आयल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा रिलायंस को मिल रहा है, जहां सिंगापुर GRM अपने लाइफ टाइम हाई पर है। वहीं कंपनी के टेलिकॉम बिजनेस पर जियो पॉलिटिकल टेंशन और महंगाई का असर नहीं पड़ा है।
वहीं रिटेल बिजनेस में कंपनी अपने पैर लगातार पसार रही है। रिन्यूबल एनर्जी बिजनेस में भी कंपनी का विस्तार हो रहा है। इससे कंपनी के लिए आगे मौके बढ़ रहे हैं और बिजनेस में मजबूती का आउटलुक बना है। संतोष मीना का कहना है कि RIL का शेयर आगे 3000 रुपये का स्तर भी पार कर सकता है। टेक्निकली शेयर के लिए 2250 रुपये पर एक मजबूत बेस बन गया है। यहां से शेयर में एक स्मार्ट रैली देखने को मिली है। शेयर को लेकर बुलिश मोमेंटम बना हुआ है। इसका का शेयर इस साल 8 फीसदी तो बीते 1 महीने में 14 फीसदी मजबूत हुआ है। 5 साल में शेयर ने 297 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है।