बिक सकती है मसाला कंपनी MDH, HUL खरीदने की दौड़ में
मुंबई- दिग्गज मसाला कंपनी MDH अब बिकने की कगार पर पहुंच गई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) इसे खरीदने की दौड़ में शामिल है। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड MDH मसाले बनाने वाली कंपनी महाशियान दी हट्टी के मेजॉरिटी स्टेक खरीदने के लिए कंपनी से बातचीत कर रही है।
MDH का वैल्यूएशन 10 से 15 हजार करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। भारत में ब्रांडेड मसालों का बाजार खासा बड़ा है और अनुमान है कि 2025 तक यह दोगुना होकर 50,000 करोड़ हो जाएगा।
MDH मसाला कंपनी की शुरुआत महाशय धर्मपाल गुलाटी ने एक छोटा सा खोखा लगाकर की थी। करोलबाग की अजमल खां रोड पर एक छोटा सा खोखा लगाकर महाशियां दी हट्टी (MDH) के नाम से मसाला बेचना शुरू कर दिया। उनके मसाले लोगों को इतने पसंद आए कि कुछ ही समय में उनकी दुकान मसालों की मशहूर दुकान बन चुकी थी।
धर्मपाल सिंह गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। पाकिस्तान विभाजन के समय उनका परिवार अमृतसर आ गया था। कुछ समय बाद वे परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे। 3 दिसंबर 2020 को धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया था।