रूस में 25 हजार रुपए में बिक रहा है एक पिज्जा, 850 रेस्टोरेंट बंद हुए
मुंबई- रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण रूस में कई पश्चिमी देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस वजह से यहां पर एक पिज्जा की कीमत 25 हजार रुपए तक पहुंच गई है। 13 मार्च को मैकडॉनल्ड्स ने रूस में अपने सभी 850 रेस्टॉरेंट्स बंद कर दिए। इससे पहले आखिरी बर्गर खाने के लिए रूसी लोगों की भीड़ मैकडॉनल्ड्स में नजर आई।
मैकडॉनल्ड्स के CEO क्रिस केम्पकिंस्की ने पिछले हफ्ते यह घोषणा की थी कि रूस के यूक्रेन पर हमला जारी रखने के कारण इस समय वहां कंपनी की यूनिट्स को बंद करना सही है। इसके पहले इंटरनेशनल फूड चेन स्टार बक्स, कोका-कोला, पेप्सिको, KFC, बर्गर किंग ने भी रूस में अपनी ब्रांच बंद कर दी हैं। फूड चेन के अलावा एक्सॉन-मोबिल, जनरल इलेक्ट्रिक, नेटफ्लिक्स सहित कई कंपनियों ने रूस में अपना काम-काज बंद कर दिया है।
रूस में अब तक स्टार बक्स के 130, बर्गर किंग के 800, केएफसी के 70 और पिज्जा हट के 50 स्टोर्स बंद हो चुके हैं। फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स ने भले ही रूस में सभी ब्रांच बंद कर दी हों, लेकिन वह अपने 62,000 कर्मचारियों को वेतन देना जारी रखेगा। हालांकि, लोग इस बात से बेहद निराश हैं।