HDFC बैंक के शेयर में मिल सकता है 55 पर्सेंट का फायदा, देखिए कहां जा सकता है शेयर्स
मुंबई- देश के सबसे वैल्यूएबल बैंक HDFC बैंक के शेयर अक्टूबर के अपने सर्वोच्च स्तर से अब तक 23% तक गिर चुके हैं। लेकिन इसमें 55% तेजी आने की उम्मीद है।बुधवार को HDFC Bank के शेयर 3.26% ऊपर 1371.05 रुपए पर बंद हुए हैं।
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने कहा है कि HDFC बैंक ने रिटेल लोन ग्रोथ में बेहतर प्रदर्शन किया है। बैंक ने कहा है कि कमर्शियल बैकिंग सेगमेंट में भी इसका प्रदर्शन बेहतर रहेगा। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, शुद्ध ब्याज इनकम ग्रोथ बेहतर होने से मार्जिन और प्रोवजनिंग सहित ऑपरेटिंग प्रॉफिट में इजाफा हुआ है। हमारे नजर से लग रहा है कि ये दोनों अब बॉटम आउट हो चुके हैं।
बैंक अपनी मौजूदगी अब सेमी अर्बन और गांवों के मार्केट में बढ़ा रहा है जिससे ग्रोथ की संभावनाएं बढ़ेंगी। छोटे और मझोले (MSME) फाइनेंसिंग में HDFC बैंक तेजी से सबसे बड़ा लेंडर बनता जा रहा है। फिलहाल HDFC मोतीलाल ओसवाल ने HDFC बैंक के लिए 2000 रुपए का लक्ष्य दिया है।
एमके ग्लोबल का कहना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली से HDFC बैंक के शेयरों में कमजोरी आई है। बैंक की डिजिटल पहल कमजोर रहने और मार्जिन फीस की चिंता के कारण बिकवाली बढ़ी है। इसके लिए शेयर का लक्ष्य 2050 रुपए तय किया है। वहीं जेएम फाइनेंशियल ने 1950 रुपए का लक्ष्य तय किया है।